भ्रमण पर भगवान

 नगर भ्रमण पर भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र को लिया साथ

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर ओडिशा सरकार और शंकराचार्य के बीच विवाद भले ही चल रहा है लेकिन नियत समय पर रविवार को पुरी में भगवान की वार्षिक रथयात्रा शुरू हो गयी है. रथयात्रा को देखने के लिए देश-विदेश के लोग पहुंचे हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अलग-अलग रथों पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर की यात्रा पर निकल पड़े हैं. भगवान जगन्नाथ के रथ का नाम नंदिघोष, बलभद्र के रथ नाम तालधव्ज और सुभद्रा के रथ का नाम देवदलन होता है. इन रथों को मोटे-मोटे रस्सों के जरिए भक्त खींच रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 100 से ज्यादा बटालियन यहां तैनात की गईं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक पल में देश के सभी लोगों को रथयात्रा की शुभकामना दी है.

 
 
Don't Miss